पटना: पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की दूसरी मंजिल पर शनिवार को वाटर सप्लाई करने वाली पाइप के अंदर 40 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिला। पुलिस को शक है कि उसके साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या की गई। यह घटना निर्माणाधीन टर्मिनल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है।
जानकारी के मुताबिक घटना उस समय सामने आई जब निर्माण कार्य में लगे श्रमिक शनिवार शाम पाइपलाइन की फिटिंग चेक कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने एक पाइप को खोलकर देखा, उन्हें अंदर महिला का शव दिखाई दिया। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि महिला की गतिविधियों और हवाई अड्डे परिसर में उसकी मौजूदगी के समय का पता लगाया जा सके। साथ ही, पुलिस स्थानीय थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मी महिला की हत्या में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि हत्या के बाद महिला के शव को पाइप में ठूस दिया गया था। पुलिस पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मचारियों से जानकारी ले रही है, उनसे पूछताछ होगी। घटना को लेकर पुलिस ने उन एजेंसियों से भी संपर्क किया जो इस एयरपोर्ट का काम करवा रही हैं। पुलिस को पता चला है कि तीन एजेंसियों में महिला कर्मचारी काम करती हैं। एजेंसियों ने पुलिस को बताया है कि एक छोड़ कोई भी महिला कर्मचारी गुमशुदा या संदिग्ध हालातों में लापता नहीं है। हालांकि एक महिलाकर्मी का फोन नहीं लग रहा है। वो रविवार को ड्यूटी पर भी नहीं आई। पुलिस उसके बारे जानकारी जुटा रही है। पुलिस अंदेशा जता रही है कि महिला बाहर से यहां आई मजदूर या यात्री हो सकती है, मामले की जांच चल रही है।