पलामू: बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या, स्कार्पियो सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
मृतक 24 वर्षीय अंकित कुमार सिंह टंडवा थानाक्षेत्र के कांडी गांव निवासी लूटन सिंह का पुत्र था। जानकारी के अनुसार अंकित के अलावा उसके गांव के ही छह दोस्तों के साथ तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पार्टी मनाने हरिहरगंज के सुरभि होटल गया था। अंकित जिस बाइक पर बैठा था उस बाइक की टक्कर सड़क किनारे खड़े एक स्कॉर्पियो से हो गई। जिसके कारण स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। थोड़ी ही देर में उक्त स्कॉर्पियो में सवार होकर आठ लोग वहां पहुंचे तथा बाइक सवार लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट होता देख अंकित के सभी दोस्त फरार हो गए। इसके बाद स्कार्पियो सवार लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। स्कॉर्पियो सवार लोगों ने साक्ष्य छिपाने के लिए बेलौदर मोड़ पर बाइक के साथ उसे फेंक दिया, ताकि दुर्घटना प्रतीत हो।
- Advertisement -