---Advertisement---

पलामू: बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या, स्कार्पियो सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

On: September 4, 2024 4:01 AM
---Advertisement---

पलामू: चंद्रशेखर सिंह-झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ के समीप बिहार के औरंगाबाद जिले के एक 23 वर्षीय युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मृतक 24 वर्षीय अंकित कुमार सिंह टंडवा थानाक्षेत्र के कांडी गांव निवासी लूटन सिंह का पुत्र था। जानकारी के अनुसार अंकित के अलावा उसके गांव के ही छह दोस्तों के साथ तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पार्टी मनाने हरिहरगंज के सुरभि होटल गया था। अंकित जिस बाइक पर बैठा था उस बाइक की टक्कर सड़क किनारे खड़े एक स्कॉर्पियो से हो गई। जिसके कारण स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। थोड़ी ही देर में उक्त स्कॉर्पियो में सवार होकर आठ लोग वहां पहुंचे तथा बाइक सवार लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट होता देख अंकित के सभी दोस्त फरार हो गए। इसके बाद स्कार्पियो सवार लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। स्कॉर्पियो सवार लोगों ने साक्ष्य छिपाने के लिए बेलौदर मोड़ पर बाइक के साथ उसे फेंक दिया, ताकि दुर्घटना प्रतीत हो।

घटना के बाद अपराधियों द्वारा साक्ष्य छुपाने के नियत से इसे सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया गया। अपराधियों ने पुलिस को फोन कर बताया कि उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगंज पुलिस वहां पहुंची तथा जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now