रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के मुडामु गांव में दीपावली की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सोमा उरांव के रूप में हुई है, जो गांव के ही अखाड़ा में अपने साथियों के साथ जुआ खेल रहा था।
जानकारी के अनुसार, तभी अचानक एक युवक दोनों हाथों में पिस्टल लिए वहां पहुंचा और सोमा उरांव को निशाना बनाते हुए लगातार गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही सोमा उरांव जमीन पर गिर पड़ा, जबकि बाकी लोग डर के मारे इधर-उधर भाग गए। घटना के बाद पूरे गांव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही बेड़ो थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक सोमा उरांव पूर्व में हत्या के एक मामले में दो बार जेल जा चुका था। लगभग एक वर्ष पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था और अपने गांव में रह रहा था। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह घटना किसी पुराने विवाद या बदले की भावना से तो नहीं की गई।
वारदात के बाद मुडामु गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से गांव में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले का खुलासा शीघ्र ही कर लिया जाएगा।
रांची के बेड़ो में जुआ खेल रहे युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप













