ख़बर को शेयर करें।

गुमला: पालकोट थाना क्षेत्र स्थित टेंगरिया गांव में शनिवार देर रात अवैध संबंध के शक में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हरिजन टोला निवासी 25 वर्षीय बिट्टू नायक के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस रविवार को मौके पर पहुंची और युवक बिट्टू नायक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं देर शाम फरार आरोपी कुंवर नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बिट्टू का कुंवर की पत्नी के साथ संबंध था और इसी कारण उसकी हत्या की गई है। इस बात को लेकर उसका अक्सर अपनी पत्नी के साथ विवाद होता रहता था। शनिवार की शाम बिट्टू, कुंवर नायक के घर में था। अचानक घर पहुंचे कुंवर ने अपनी पत्नी और बिट्टू को एक साथ देखा तो वह आग आग बबूला हो उठा। उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और बिट्टू की हत्या कर दी। इसके बाद घर के ही बगल में फेंक दिया। हत्या के बाद कुंवर नायक अपनी पत्नी के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया। इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।