---Advertisement---

वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कार्ड, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

On: March 18, 2025 1:41 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड को आधार के साथ जोड़ने का ऐलान किया है। आयोग के मुताबिक वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक लिया गया है। मंगलवार को इस मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने अहम बैठक की है। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 23(4), 23(5) और 23(6) के अनुसार ईपीआईसी को आधार से जोड़ा जाएगा।

चुनाव आयोग और UIDAI के बीच जल्द ही तकनीकी मामलों पर चर्चा होगी। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए देश में कई सेवाओं को आधार के साथ जोड़ा जा गया है। अब इस कड़ी में वोटिंग प्रक्रिया भी आ रही है।

हाल में संपन्न हुए कई चुनावों में वोटिंग में धांधली के आरोप लगे हैं जिसमें वोटर लिस्ट में गड़बड़ी तक के आरोप हैं। जिन्हें चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। अब आयोग इस प्रक्रिया को फूलप्रूफ बनाने की कोशिश कर रहा है जिसके तहत आधार और वोटर आईडी को लिंक करना शामिल है। फिलहाल इसको लेकर कोई समय सीमा सामने नहीं आई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now