सिसई (गुमला):- प्रखंड कार्यालय में आधार सुधार केन्द्र पिछले कई दिनों से बंद रहने के कारण आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन कई सारे लोग नया आधार कार्ड बनवाने तो कई सारे लोग आधार अपडेट कराने के लिए आतें हैं, दिनभर कार्यालय में केन्द्र का खुलने का इंतजार करते हैं और शाम को निराश होकर वापस घर लौट जाते हैं।
आधार कार्ड का काम न हो पाने के कारण लोग काफी परेशान हो गए हैं। कई लोगों का बैंकों का काम एवं सरकारी काम आधार के वगैर रुका हुआ है, वहीं छात्र- छात्राओं का भी जाति- आवासीय, और शिक्षा से संबंधित कार्य बाधित हो गया है। आम लोगों की परेशानी को देखते हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी जी को तत्काल आधार सुधार केन्द्र को सुचारु रूप से चालू करा देना चाहिए। ताकि आम लोगों एवं छात्र- छात्राओं की परेशानी दूर हो सके और उनके सारे रुके हुए काम समय पर पूरा हो सके।