ख़बर को शेयर करें।

लातेहार :- महुआडांड़ प्रखंड के आमिर सुहेल को युवा कांग्रेस पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं स्थानीय मनिका विधायक श्री रामचंद्र सिंह ने कहा है कि आमिर सुहेल के युवा प्रखंड अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और युवाओं का कांग्रेस के साथ जुड़ाव बढ़ेगा। युवा प्रखंड अध्यक्ष बने आमिर सुहेल ने कहा कि पार्टी ने हमें युवा प्रखंड अध्यक्ष मनोनित कर जो हमपर विश्वास जताया है उसपर मै खरा उतरूंगा, और पार्टी को संगठन विस्तार देकर मजबूती प्रदान करूंगा।

युवा प्रखंड अध्यक्ष बनने पर महुआडांड कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद,उप प्रमुख अभय मिंज, प्रमुख कंचन कुजुर, कांग्रेस नेता रामनरेश ठाकुर, माननीय विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी के पुत्र विजय बहादुर सिंह जी, बरवाडीह विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह जी, लक्ष्मण सिंह, सुजीत गुप्ता, संतोष जी अजित पाल कुजूर, बसारत अली, रिंकु जी ( प्रेस),रानु खान, नुरूल जी, कोमल किंडो, किशोर र्तिकी, पप्पु खान , सद्धाम खान, अनुरवि खाखा, रवि कुमार ठाकुर, अजय शर्मा, राजन खान, पप्पू, सद्दाम एवं सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एवं तमाम लातेहार वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

महुआडांड़ संवादाता रामप्रवेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *