ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में घोटाले के मामले में दोनों नेताओं को समन जारी किया है। सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को ACB कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें, यह मामला आम आदमी पार्टी (AAP) की पिछली सरकार के दौरान 12,748 स्कूल कक्षाओं के निर्माण में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17-A के तहत ACB ने 30अप्रैल को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक FIR दर्ज की थी। दोनों नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि AAP सरकार के कार्यकाल (2015-2016) के दौरान दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। FIR में दावा किया गया कि एक क्लासरूम के निर्माण की लागत करीब 24.86 लाख रुपये प्रति कमरा थी। जबकि दिल्ली में सामान्य तौर पर ऐसे कमरे 5लाख रुपये में बनाए जा सकते हैं।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाया गया है कि इस परियोजना के लिए ठेके AAP से जुड़े 34 ठेकेदारों को दिए गए। बीजेपी नेताओं ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी। जिसमें दावा किया गया कि कुल 2,892करोड़ रुपये खर्च किए गए। जो एक बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। इस घोटाले के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। AAP ने इसे बीजेपी की राजनीतिक साजिश करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *