---Advertisement---

‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम 18 नवंबर से

On: November 4, 2025 6:33 PM
---Advertisement---

रांची: राज्य में इस वर्ष फिर 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव द्वारा जल्द ही सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, सचिवों, प्रमंडलीय आयुक्तों और जिला उपायुक्तों को इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे।

सरकार ने इस कार्यक्रम की तिथि 14 नवंबर को घाटशिला उपचुनाव के परिणाम और 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए तय की है। वहीं कार्यक्रम का समापन 15 दिसंबर को इसलिए किया जा रहा है ताकि 20 दिसंबर से राज्य में क्रिसमस पर्व की शुरुआत हो सके।

उपायुक्तों को दिए गए निर्देश

एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करने और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को व्यक्तिगत योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू करने का लक्ष्य दिया गया है, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके।

प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम एक शिविर आयोजित करने और शिविर की तिथि एवं स्थल की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। शिविरों में प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर दर्ज करते हुए यथासंभव ऑन-द-स्पॉट निवारण की व्यवस्था होगी।

स्कूली बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था

पूर्व में चलाए गए अभियान के तहत स्कूली बच्चों को निर्गत जाति प्रमाण पत्रों का लैमिनेशन कर वितरण किया जाएगा। इसके अलावा शिविरों के दौरान छात्र-छात्राओं को साइकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक रूप से चेक भी प्रदान किए जाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now