---Advertisement---

AAP सरपंच की दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या, शादी समारोह में मचा हड़कंप; वारदात का खौफनाक वीडियो आया सामने

On: January 5, 2026 10:48 PM
---Advertisement---

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े एक सरपंच की शादी समारोह के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब सरपंच एक पैलेस में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


शादी पैलेस में घुसकर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो युवक शादी पैलेस के अंदर पहुंचे और बेहद शांति से सरपंच की ओर बढ़े। कुछ ही सेकंड बाद दोनों ने अपने कपड़ों में छिपी पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी। गोली लगते ही सरपंच टेबल पर ही गिर पड़े, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।


CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर


घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखता है कि एक हमलावर आगे-आगे चलता है और दूसरा उसके पीछे रहता है। जैसे ही वे सरपंच के पास पहुंचते हैं, आगे वाला बदमाश पीछे से उनके सिर में गोली मार देता है। हमला इतना अचानक था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।


अस्पताल में इलाज के दौरान मौत


फायरिंग के बाद घायल सरपंच को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पैलेस को सील कर जांच शुरू कर दी।


मृतक की पहचान, पहले भी हो चुके थे हमले


मृतक की पहचान तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव निवासी जरमल सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह शादी समारोह में लड़की पक्ष की ओर से शामिल होने आए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि जरमल सिंह पर इससे पहले भी तीन बार जानलेवा हमले हो चुके थे।


गैंगस्टरों ने ली हत्या की जिम्मेदारी


घटना के कुछ घंटों बाद देर शाम गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है और पोस्ट की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।


पूरी प्लानिंग के साथ दिया गया वारदात को अंजाम


पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस समय फायरिंग हुई, उससे कुछ देर पहले ही दूल्हा-दुल्हन पैलेस से निकल चुके थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने पूरी योजना के तहत सिर्फ सरपंच को निशाना बनाने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया।


राजनीतिक सफर भी रहा चर्चा में


जरमल सिंह का राजनीतिक सफर भी खासा चर्चित रहा है। वह पहले शिरोमणि अकाली दल से जुड़े हुए थे और दो बार अकाली दल के समर्थन से सरपंच चुने गए। बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली और मौजूदा सरपंच का चुनाव भी AAP के समर्थन से ही जीता था।


इलाके में दहशत, सुरक्षा पर सवाल


इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। शादी जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह की वारदात ने पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now