---Advertisement---

अभिजीत कुमार और सूर्यदेव ने जीता अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, जमशेदपुर का किया नाम रोशन

On: May 20, 2025 6:18 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शहर के अभिजीत कुमार सिंह और सूर्यदेव ने नेपाल में आयोजित लुंबिनी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय जीत हासिल की है। ज्ञात हो कि टूर्नामेंट में भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, भुटान व श्रीलंका के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे, बता दें कि दोनों युवक जेम्को आजाद बस्ती के रहने वाले हैं।


झारखंड जमशेदपुर के कराटे खिलाड़ी अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मैंने भारत का नाम रोशन किया है और अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है और अपने कोच शिहान डॉ. प्रदीप सिंह सग्गू को दिल से धन्यवाद बोलना चाहूँगा। अभिजीत शिहान डॉ. प्रदीप सिंह सग्गू के देख रेख में अभ्यास करते हैं। अभिजीत इससे पहले कराटे में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुके हैं।    


अभिजीत ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है मेरे पिताजी मेरे साथ नहीं हैं लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं अपने पिता का नाम बहुत ऊंचा ले जाऊं। अभिजीत अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं, अभिजीत का कहना है कि उनके कंप्यूटर शिक्षक मुकेश कुमार का बहुत सपोर्ट रहा है।     

वहीं सूर्यदेव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कराटे मैच जीतना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है और गर्व का एक बड़ा क्षण है। यह मेरी कड़ी मेहनत और मेरे परिवार तथा कोच के अटूट समर्थन और विश्वास का परिणाम है मैं अपने परिवार और कोच का आभारी रहूंगा। सूर्यदेव के परिवार में खुशी की लहर है साथ ही उनके पिता सुगालाल प्रसाद ने बताया कि बचपन से ही उसे कराटे खेलने का बहुत शौक था और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला है।

वहीं समाजसेवी करनदीप सिंह ने दोनों युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जीत हासिल करने की बधाई दी है, साथ ही कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि से पूरे जमशेदपुर शहर का नाम रोशन किया है श।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now