---Advertisement---

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 6 की मौत; करीब 30 पर्यटक बहे

On: June 15, 2025 12:07 PM
---Advertisement---

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के कुंदमाला इलाके में इंद्रायणी नदी पर बना जर्जर पुल टूट गया। पुल जिस वक्त टूटा उस वक्त उस पर कई पर्यटक मौजूद थे। पुल के टूटने के दौरान करीब 25 से 30 पर्यटक नदी में बह गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 से 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक, दो तीन पहले ही पुल जर्जर होने की वजह से बंद कर दिया था। पुल के पास कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। जब पुल गिरने का हादसा हुआ उस दौरान लोग पुल पर खड़े थे। लोग बारिश के बाद नदी में पानी के तेज बहाव को देखने के लिए चढ़े थे। पुल पर कुछ लोग बाइक आए थे। ओवरवेट होने की वजह से पुल का हिस्सा गिरा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण एजेंसियों द्वारा नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now