---Advertisement---

भाजपा, आरजेडी और बसपा के करीब 500 कार्यकर्ता ओबीसी एकता अधिकार मंच में हुए शामिल

On: October 26, 2024 11:28 AM
---Advertisement---

विश्रामपुर: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी एकता अधिकार मंच के अध्यक्ष सह प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के बिश्रामपुर स्थित चुनाव कार्यालय में आज भाजपा, आरजेडी और बसपा के करीब 500 कार्यकर्ता मंच में शामिल हुए। शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं नें एकजुट होकर ब्रह्मदेव प्रसाद को समर्थन देने और उन्हें जीत दिलाने का वादा किया।

इस मौके पर मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष सह बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद नें शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और उन्हें मंच का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। श्री प्रसाद नें कहा कि जो लोग हमारे मंच से जुड़ रहे हैं, हम उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं। उन्होंने विश्रामपुर में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर चिंता जताई और जनता से अपील की कि वे उनके विचारों और संदेशों को घर-घर तक पहुंचाए।

श्री प्रसाद ने कहा, मैं दुर्घटना के कारण चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं था, लेकिन विश्रामपुर के नौजवानों, माताओं और बहनों के आग्रह पर चुनाव लड़ रहा हूँ। यह चुनाव केवल मेरा नहीं है, बल्कि विश्रामपुर की जनता का चुनाव है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि आरक्षण और अपने हक-अधिकार के मुद्दे पर मेरा समर्थन करें। अपने हक-अधिकार और सम्मान कि रक्षा के लिए मेरे पक्ष में मतदान करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now