---Advertisement---

स्नातकोत्तर की सीटें बढ़ाने की मांग, अभाविप ने एलबीएसएम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

On: January 24, 2024 4:18 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एलबीएसएम महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आज महाविद्यालय के प्राचार्य को स्नातकोतर में नामांकन हेतु सीट बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने यह मांग किया कि एमकॉम , पॉलिटिकल साइंस सहित वैसे विषय जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित नहीं हो सका है उनके नामांकन हेतु सीट बढ़ाई जाए।

महानगर सह मंत्री अभिजीत ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष भी एमकॉम में लगभग 90 से 100 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था लेकिन इस वर्ष केवल 60 विद्यार्थियों का नामांकन ही अभी तक हो पाया है ऐसी स्थिति में एक बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यार्थी परिषद में प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप करें कि सीट बढ़ाकर बचे हुए विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए।

एलबीएसएम कॉलेज इकाई के मंत्री सोनू कुमार ने कहा कि प्राचार्य से सीट बढ़ाने को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई है ।उन्होंने सिर्फ बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया है परिषद छात्र हित में व छात्रों के भविष्य को देखते हुए सीट बढ़ाने के लिए लगातार करेगी।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश खेल सह संयोजक अमन ठाकुर, हिमांशु कुमार,सुनीता कुमारी ,मनीषा कुमारी,किरण कुमारी,प्रियंका पोद्दार,सुमन कुमारी,राम भक्त, डोमन दास, अजय कुमार सहित कई छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now