---Advertisement---

अभाविप ने कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, विद्यार्थियों के लिए चांसलर पोर्टल खोलने की मांग

On: August 30, 2024 3:31 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जमशेदपुर महानगर द्वारा जमशेदपुर के सभी कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष को ज्ञापन देकर 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास आउट विद्यार्थियों के लिए चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की गई।


विद्यार्थी परिषद के अमन ठाकुर ने कहा कि शिक्षा पर सभी का समान अधिकार है। कंपार्टमेंटल में पास आउट विद्यार्थी नामांकन लेकर अपने आगे की शिक्षा पूरी कर सके एवं उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय का चांसलर पोर्टल पुनः खोलना चाहिए। अगर विश्वविद्यालय चांसलर पोर्टल ससमय नहीं खोलता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित में आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसके जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।


जिस प्रकार विश्विद्यालय का रवैया है वो चाहते ही नहीं है की छात्र नामांकन लें और आगे की शिक्षा पूरी करें विश्विद्यालय प्रशासन अपनी तानाशाही कर रही है शिक्षा से नाता टूट रहा है। ऐसे में अगर पोर्टल नहीं खुला और ये विद्यार्थी नामांकन से वंचित रहते हैं तो हम जोरदार आंदोलन करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में प्रांत खेलो भारत के संयोजक अमन ठाकुर,  सुभम कुमार रितिक सिंह आनंद कुमार अभिजीत कुमार मनीष कुमार दिलीप कुमार ओम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now