---Advertisement---

गढ़वा: कोलकाता की घटना को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

On: August 18, 2024 8:41 AM
---Advertisement---

गढ़वा:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गढ़वा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई सामूहिक दुराचार और हत्या के मामले को लेकर काला बिल्ला लगाकर और पोस्टर के माध्यम से विरोध दर्ज कराया। परिषद कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ममता बनर्जी से मांग भी किया कि जल्द से जल्द दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

विभाग सह संयोजक शशांक चौबे ने कहा कि बंगाल में गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। जिला संयोजक शुभम तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने का मांग करती है और पश्चिम बंगाल में इस प्रकार की घटना बंद हो इसके लिए केंद्र सरकार को भी ठोस और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है, परिषद ऐसा मांग करती है।

विरोध मार्च में नगर मंत्री अखिल कुमार,  सुगंध कुमार.कौस्तुभ तिवारी, सूरज तिवारी, सचिन चौबे, राकेश पाल, आकाश कुमार, सत्यम कुमार,अजय चौरसिया, रमेश चौधरी, पलक कुमारी, आकांक्षा कुमारी, श्रुति कुमारी, अर्चना कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now