ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गढ़वा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई सामूहिक दुराचार और हत्या के मामले को लेकर काला बिल्ला लगाकर और पोस्टर के माध्यम से विरोध दर्ज कराया। परिषद कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ममता बनर्जी से मांग भी किया कि जल्द से जल्द दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

विभाग सह संयोजक शशांक चौबे ने कहा कि बंगाल में गत अनेकों माह से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार कर रही है। टीएमसी के गुंडों द्वारा भी ऐसे अनेकों दुष्कर्म पूर्व में किए गए परंतु उनके विरुद्ध में कोई भी कार्यवाही ममता सरकार द्वारा नही की गई। जिला संयोजक शुभम तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने का मांग करती है और पश्चिम बंगाल में इस प्रकार की घटना बंद हो इसके लिए केंद्र सरकार को भी ठोस और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है, परिषद ऐसा मांग करती है।

विरोध मार्च में नगर मंत्री अखिल कुमार,  सुगंध कुमार.कौस्तुभ तिवारी, सूरज तिवारी, सचिन चौबे, राकेश पाल, आकाश कुमार, सत्यम कुमार,अजय चौरसिया, रमेश चौधरी, पलक कुमारी, आकांक्षा कुमारी, श्रुति कुमारी, अर्चना कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।