डिग्री महाविद्यालय मनिका में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के विरोध में अभाविप का चरणबद्ध आंदोलन

Estimated read time 1 min read
Spread the love

नागेंद्र यादव :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मनिका के कार्यकर्ताओं के द्वारा डिग्री महाविद्यालय मनिका में व्याप्त शैक्षणिक समस्या समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

वर्षों के कड़ी मस्कत के बाद लातेहार जिले में बने एकमात्र सरकारी डिग्री कॉलेज मनिका में वर्तमान की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, इसी शैक्षणिक अराजकता के विरोध में अभाविप मनिका के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के छात्रों के साथ नगर सह मंत्री अमित कुमार जी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में आंदोलन किया।

आंदोलन को संबोधित करते हुए नगर सह मंत्री अमित कुमार ने कहा कि महाविद्यालय को खुले पांच वर्ष पूर्ण हो चुके है बावजूद इसके महाविद्यालय में शिक्षकों का टोटा है, शिक्षक की कमी की जानकारी नीचे से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारियों को भी है बावजूद इसके महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नही की गई है, प्रारंभ से ही महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के शिक्षक नही है वाणिज्य संकाय के शिक्षक को अर्थशास्त्र पढ़ाने का जिम्मा दे दिया गया है।

आगे उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में बना पुस्तकालय जिसमें की लाखों की किताबे रखी हुई है आज वो सारे किताबें धूल फांक रही है, जो की अत्यंत ही नींदनीय है, महाविद्यालय छात्रों का शोषण बंद करे और छात्रों के हित में कार्य करे इसिको लेकर के आज धरना प्रदर्शन किया गया है और हमारे द्वारा प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप नौ सूत्री मांग की गई है, मांग पत्र में हमारे द्वारा महाविद्यालय में जल्द से जल्द सभी संकायों में एक-एक शिक्षकों की नियुक्ति, महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं संचालित करवाना, महाविद्यालय में जल्द से जल्द स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति,महाविद्यालय में बने पुस्तकालय को जल्द से जल्द छात्रों के उपयोग में लाना,महाविद्यालय में प्रतिष्ठा विषय के कक्षा के साथ-साथ जनरल इलेक्टिव पेपर की कक्षाएं भी नियमित रूप से संचालित करना, महाविद्यालय में अतिशीघ्र भूगोल विषय की पढ़ाई प्रारंभ करवाना, महाविद्यालय में जल्द से जल्द विज्ञान संकाय के शिक्षकों की नियुक्ति, महाविद्यालय में बना विज्ञान प्रयोगशाला जल्द से जल्द छात्रों के उपयोग में लाना,महाविद्यालय में बने कंप्युटर लैब को अतिशीघ्र प्रारंभ करवाकर छात्रों के उपयोग में लाने की मांग की गई है।

वहीं आंदोलन में मुख्य रूप से उपस्थित अभाविप झारखंड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार ने विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामलखान सिंह यादव को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ही डिग्री कॉलेज मनिका के साथ सबसे ज्यादा सौतेला व्यवहार हुआ है, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों को छलने का कार्य कर रही है, महाविद्यालय में शिक्षकों का टोटा ऐसा है कि किसी और विषय के शिक्षक कोई और विषय पढ़ा रहे है, वर्तमान के हमारे प्राचार्य भी प्रतिदिन महाविद्यालय नहीं आते है जो की महाविद्यालय के विकास में सबसे बड़ी बाधा है क्योंकि आप सभी लोग जानते है कि कोई भी शिक्षण संस्थान बिना प्राचार्य के ठीक उस प्रकार अधूरा है जिस प्रकार कोई परिवार बिना मुखिया के महसूस करता है, श्री कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने चतरा के वर्तमान सांसद श्री सुनील सिंह और मनिका के वर्तमान विधायक श्री रामचंद्र सिंह को भी आड़े हाथ लिया उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के सांसद महोदय जो डिग्री कॉलेज का उद्घाटन करके गए है उसके बाद से उस कॉलेज में उन्होंने अपना पांव नही रखा है, वही हमारे वर्तमान विधायक जो कि साढ़े तीन साल में एक बार भी कॉलेज आकर छात्रों से उनकी परेशानियों के बारे में नही पूछा है।

नगर कार्यकारिणी सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि महाविद्यालय को 15 दिनों को समय दिया गया है आगर 15 दिनों के अंदर सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो अभाविप मनिका महाविद्यालय के मूख्य द्वार पर तालेबंदी कर देगी। आंदोलन में सैंकड़ों छात्र उपस्थित थे।