- Advertisement -
कोडरमा–जिले के जयनगर प्रखंड के डंडाडीह पंचायत सचिव टोकन साव को बुधवार को एसीबी की टीम ने घुस लेते दबोच गिरफ्तार किया है, उसे टीम अपने साथ हजारीबाग लेकर चली गयी। जानकारी के अनुसार नईटांड पंचायत ग्राम पथलकुदवा तालाब के निकट डंडाडीह के ग्रामीण लाखपत यादव ने मनरेगा योजना के तहत समतलीकरण कराया था, उसी के भुगतान को लेकर पंचायत सचिव टोकन साव ने पैसे की मांग की थी। तय जगह पर उसे 4500 रुपये घूस लेते हुए एसीबी टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी की टीम पंचायत सचिव टोकन साव को गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गयी। जयनगर प्रखंड में एसीबी टीम के द्वारा यह तीसरी कार्रवाई है। इसके पहले अंचल नाजिर प्रमोद कुमार बक्सी और जयनगर थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक निशाद अहमद को एसीबी की टीम ने घुस लेते गिरफ्तार किया था।
- Advertisement -