ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: सरायकेला खरसावां डीसीएलआर कलर्क स्वागत नंदा को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने ₹8000 रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा।

बताया जाता है कि सरायकेला खरसावां के गम्हरिया अंचल में एक जमीन के मामले में डीसीएलआर के दफ्तर का एक व्यक्ति लगातार चक्कर काट रहा था लेकिन उसका काम नहीं हो रहा था।बताया जाता है कि लिपिक द्वारा उसे 8 हजार रूपये घूस देने को कहा गया यह बताया गया कि यह पैसा डीसीएलआर तक भी जाएगा।इसके बाद एक शिकायत एसीबी से की गई।

एसीबी की टीम ने एक राउंड उसकी जांच की।शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद गुरुवार को पैसे देने की तिथि तय की गई।जैसे ही शिकायतकर्ता ने उसको 8 हजार रूपये घूस के तौर पर दिए। वैसे ही है एबीसी की टीम ने उसको धर दबोचा।सारे कागजी दस्तावेज पूरी करने के बाद उसको जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।