---Advertisement---

झारखंड: शराब घोटाले में एसीबी का ताबड़तोड़ एक्शन,6 व्यापारियों को नोटिस

On: June 8, 2025 4:40 AM
---Advertisement---

रांची:झारखंड में कथित रूप से 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाले के मामले की जांच में एसीबी ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है। अब इस मामले में एसीबी ने इस कारोबार से जुड़े 6 व्यापारियों को नोटिस भेजा है जिन्हें विभिन्न तिथियां पर एसीबी मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

जिन कारोबारियों को नोटिस भेजा गया है उनमें सबसे चर्चित नाम छत्तीसगढ़ निवासी सिद्धार्थ सिंघानिया का है। छत्तीसगढ़ ACB की जांच के दौरान उनके घर से एक डायरी मिली थी, जिसमें झारखंड में शराब सिंडिकेट की साजिश और ‘मैनेजमेंट’ की रणनीति का जिक्र था। नोटिस पाने वालों में भोपाल के मनीष जैन और राजीव द्विवेदी, पुणे के अजीत जयसिंह राव, अमित प्रभाकर सोलंकी और सुनील मारूत्रे कुंभकर शामिल हैं।

अब तक ACB कुल 29 से अधिक लोगों को नोटिस भेज चुकी है, जिनमें झारखंड के उत्पाद सचिव मनोज समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। विजन और मार्शन कंपनियों पर फर्जी बैंक गारंटी से ठेका लेने और सरकार को 38 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। कुल नुकसान करीब 200 करोड़ रुपये तक आंका गया है। जांच जारी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now