ख़बर को शेयर करें।

गिरीडीह:पेंशन की स्वीकृति कराने का हवाला देकर शिक्षक से रिश्वत की मांग कर रहे डीएससी ऑफिस कर्मचारी मिथलेश गौतम को एसीबी की टीम ने ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसई ऑफिस कर्मी ने पेंशन स्वीकृति को लेकर एक शिक्षक से रिश्वत की मांग की थी।इसकी शिकायत शिक्षक ने एसीबी से की। एसीबी ने छानबीन करने के बाद मामले को सही पाया और जाल बिछाकर मिथिलेश गौतम को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा।