---Advertisement---

हजारीबाग: जमीन घोटाले में ACB का बिग एक्शन,आधा दर्जन अरेस्ट

On: December 6, 2025 8:19 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: जमीन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो का बिग एक्शन होने की खबर है। इस मामले में एसीबी ने हजारीबाग से आधा दर्जन लोगों को अरेस्ट किया है जिसके बाद जमीन घोटाले बाजों में हड़कंप मच गया है।गिरफ्तार लोगोंमें इंद्रदेव प्रसाद, शशि शेखर, जय प्रकाश यादव, चतरु प्रजापति, हाजी कलाम के अलावा एक और व्यक्ति शामिल है.

उल्लेखनीय है कि इसी मामले में एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उनके करीबी व्यवसायी नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह को गिरफ्तार किया था. इन दोनों के अलावा एसीबी दो अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
शनिवार को हुई एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने हजारीबाग में हड़कंप मचा दिया है. क्योंकि जिस मामले में लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उस मामले में हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद समेत कुल 73 लोग नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. जांच के दौरान भूमि घोटाले में शामिल रहने वाले अन्य लोगों के संबंध में भी एसीबी को पता चला है. जिसके बाद से जांच का दायरा भी बढ़ गया है.

उल्लेखनीय है कि हजारीबाग उपायुक्त के पद पर रहते हुए आईएएस विनय कुमार चौबे ने बड़े पैमाने पर सरकारी व वन भूमि का घोटाला किया है. इस सिलसिले में पिछले कई सालों से एसीबी की जांच चल रही थी. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now