---Advertisement---

जमशेदपुर: गालूडीह वाटर पार्क में हादसा, 6 साल की बच्ची की डूबने से मौत

On: June 5, 2025 4:21 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गालूडीह स्थित बिरसा वाटर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक छह साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले मिथुन कुमार की पुत्री सृष्टि कुमारी (6) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सृष्टि अपने माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ जमशेदपुर के मानगो स्थित डिमना रोड पर रहने वाले मामा के घर आई थी। परिवार छुट्टियां मनाने गालूडीह वाटर पार्क गया था, जहां यह हादसा हुआ। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाटर पार्क को बंद करवा दिया।

जानकारी के अनुसार, मिथुन कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी और तीन बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जमशेदपुर आये थे। वे मानगो डिमना रोड स्थित अपने मामा के घर ठहरे हुए थे। बुधवार को परिवार के 12 लोग पिकनिक मनाने के लिए गालूडीह बिरसा वाटर पार्क पहुंचे थे।

परिवार के सभी लोग वाटर पार्क के वेव पूल में मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान सृष्टि गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। परिवार के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन जब तक उसे पानी से निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now