---Advertisement---

बागबेड़ा के मुखिया पर अवैध कनेक्शन देकर पैसे वसूली का आरोप,कांग्रेसियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

On: March 5, 2025 5:27 AM
---Advertisement---

बागबेड़ा के मुखिया द्वारा अवैध कनेक्शन देकर पैसा वसूली करने पर कांग्रेस के लोगों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

डीडीसी ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिए

जमशेदपुर :बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़ के द्वारा पानी का अवैध कनेक्शन देकर पैसा वसूली करने पर कार्रवाई करने की माॅग को लेकर बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव के नेतृत्व में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सौपा गया है।

सौंपे गए मांग पत्र में राज नारायण यादव ने कहा है कि

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के लिए योजना है। बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़ पैसा लेकर अवैध कनेक्शन दुर दराज के आस पास के बस्तियों में दे दिए हैं और उससे मासिक शुल्क की भी वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के बस्ती लोग इसका प्रत्यक्षदर्शी और गवाह है। इस संबंध में आसपास के बस्ती वाले लोग भी मुखिया राजकुमार गौड़ पर लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किए है। उन्होंने तत्काल ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति से मुखिया राजकुमार गौड़ को पदमुक्त करने की मांग भी किए हैं। इसके अलावे जो भी लोग बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के जलापूर्ति योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं वैसे लोगों को बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जोड़ा जाएगा। इस पर भी सकारात्मक बातचीत हुई।

सारी बातों से अवगत होने के पश्चात उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार एवं सुमित कुमार से वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने तत्काल ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को भंग कर नई कमेटी बनाने एवं मुखिया पर लगे आरोपो की जांच कर उस पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।

इस दौरान बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव, ओम प्रकाश, रवि सहित कई लोग उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now