---Advertisement---

देवघर: नाबालिग लड़की की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

On: October 26, 2024 4:57 PM
---Advertisement---

देवघर: जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के लंबा गांव में शुक्रवार सुबह गुड़िया कुमारी (14 वर्ष) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के तीन लोगों पर लगा है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घटना के समय गुड़िया के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। मामले की जानकारी होने पर घर आकर बेटी को बेहोशी की अवस्था में देखकर माता-पिता उसे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लड़की के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

युवक को मैसेज भेजने से बढ़ा विवाद

पिता ने बताया कि बेटी गुड़िया की हत्या के पीछे मोबाइल पर मैसेज भेजने को लेकर विवाद है। एक दिन पूर्व बेटी ने गांव के ही एक युवक के मोबाइल पर एसएमएस भेजा था। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। उसी दौरान युवक के परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी दी थी। दूसरे दिन आरोपियों ने बेटी को घर में अकेला पाकर मार डाला।

जानकारी के अनुसार आरोपी के पुत्र के साथ लड़की का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी युवक के घर में होने के बाद दोनों पक्षों में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।

सूचना मिलने पर देवीपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, पर पहले ही तीनों आरोपी घर से फरार हो गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now