लोहरदगा:- भंडरा थाना क्षेत्र के ख्वास खिजरी गांव निवासी सुकरा उरांव और उसके भाई जीतू उरांव के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसी बीच रविवार को जीतू उरांव ने पहले सुकरा उरांव और फिर उसकी पत्नी गायत्री उरांव पर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद जीतू उरांव फरार हो गया। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलने पर भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने कहा कि “प्रारंभिक तौर पर जमीन विवाद की बात सामने आई है, मामले की जांच की जा रही है। हत्याकांड में इस्तेमाल टांगी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।”