देवघर: जिले से रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां किस्त (ईएमआई) को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह मेन रोड स्थित एक ढाबे के पास दोपहर के समय हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी संजीत जायसवाल (42) ने अपने छोटे भाई बिट्टू (35) को ट्रक से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी संजीत ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया।
देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से ट्रक की ईएमआई को लेकर विवाद चल रहा था। ट्रक बिट्टू के नाम पर खरीदा गया था, लेकिन उसका उपयोग संजीत कर रहा था। किस्त चुकाने को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के अनुसार संजीत सात भाइयों में दूसरे नंबर पर है, जबकि मृतक बिट्टू पांचवें नंबर पर था। संजीत के आग्रह पर बिट्टू ने उसके नाम पर एक मिनी ट्रक खरीदने में मदद की थी ताकि संजीत अपनी जीविका चला सके, लेकिन समय पर किस्त न भरने और पैसों को लेकर दोनों में आए दिन कहासुनी होती रहती थी।
रविवार दोपहर बिट्टू अपने ढाबे के पास मोटरसाइकिल धो रहा था, तभी कथित तौर पर शराब के नशे में धुत संजीत ने अचानक ट्रक स्टार्ट कर दिया और बिट्टू को कुचल डाला। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही देवीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि बात इतनी बढ़ जाएगी कि एक भाई दूसरे की जान ले लेगा।
देवघर: ईएमआई को लेकर छोटे भाई को ट्रक से कुचलकर मार डाला, आरोपी फरार














