---Advertisement---

पाकुड़: शादी से इनकार पर प्रेमिका की हत्या कर शव को नाले में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

On: September 6, 2025 8:17 PM
---Advertisement---

पाकुड़। जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

शव नाले से बरामद, सड़-गल चुकी थी लाश

महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर कैनाल के पास कुछ दिन पहले 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। शव नाले के पानी में सड़-गल चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों ने पहले ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

विशेष जांच दल ने सुलझाई गुत्थी

पाकुड़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) निधि द्विवेदी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ महेशपुर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और गहन जांच के बाद पुलिस ने विजय हेंब्रम को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

प्रेम संबंध से शुरू हुआ विवाद

जांच में सामने आया कि विजय और मृतका के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। विजय लगातार लड़की पर शादी का दबाव डाल रहा था, लेकिन युवती ने उससे शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इससे गुस्साए विजय ने आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को कैनाल के नाले में फेंक दिया ताकि मामला आत्महत्या लगे।

मोबाइल फोन बना अहम सबूत

पुलिस ने आरोपी विजय के पास से मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है। यह तकनीकी साक्ष्य मामले के उद्भेदन में अहम साबित हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now