गिरिडीह/पटना। झारखंड के शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धमकी का वीडियो बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में गिरिडीह के बाभनटोली-राजेंद्र नगर निवासी अंकित कुमार मिश्रा ने दोनों मंत्रियों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया, गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी और टेक्निकल सेल की मदद से युवक की लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि वह बिहार में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम पटना पहुंची और देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी बड़े गैंग या संगठित अपराध से जुड़ा हुआ नहीं लगता है। युवक का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ नगर थाना में पूर्व से ही मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
एसपी ने कहा कि युवक से पूछताछ जारी है। उसकी मंशा, वीडियो बनाने के पीछे का कारण और संभावित साजिश की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।
जैसे ही धमकी से जुड़ा वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था। समर्थकों और आम लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरिडीह लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। युवक के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं।
झारखंड के दो मंत्रियों को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पटना से पकड़ा गया आरोपी











