उत्तरप्रदेश: लखनऊ से दिल सनसनीखेज मामला सामने आया है। चिनहट इलाके में एक युवक ने आईफोन के लिए डिलीवरी ब्वॉय की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय के कई टुकड़े कर उसका शव उसी के डिलीवरी बैग में भरा और फिर नहर में फेंक दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस तलाश करते हुए आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। हालांकि, अब तक मृतक का शव नहीं बरामद हुआ है।
दरअसल, गजानन (21) नामक युवक ने फ्लिपकार्ट से मोबाइल आर्डर किया था। पेमेंट में उसने कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुना था, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये था। भरत नाम का डिलीवरी बॉय मोबाइल डिलीवर करने गजानन के घर गया, जिसके बाद वो लापता हो गया। पुलिस का कहना है कि मोबाइल की डिलीवरी के बाद गजानन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर भरत की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर डिलीवरी बैग में भर दिए। इसके बाद डिलीवरी बैग को नहर में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नहर का वह हिस्सा खंगाला, जहां उसने बैग फेंकने की बात कही थी, लेकिन पुलिस को अब तक मृतक का शव नहीं मिला है। एसडीआरएफ की टीम नहर में भरत का शव खोजने की कोशिश कर रही है।