---Advertisement---

शिवनाथपुर में प्रस्तावित कुड़ुख विद्यालय का सहायक शिक्षक निलंबित, राशि गबन का आरोप

On: April 3, 2025 4:59 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखण्ड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवनाथपुर में प्रस्तावित कुड़ुख विद्यालय के एक सहायक शिक्षक शंकर लोहरा के द्वारा मनमानी करने तथा राशि गबन करने के शिकायत मिलने पर विद्यालय समिति द्वारा जांच पड़ताल किया गया। जांच में सहायक शिक्षक शंकर लोहरा के द्वारा विद्यालय में मासिक शुल्क लेने के बाद हिसाब न देना, समय पर विद्यालय न आना, विद्यालय अवधि में मोबाइल पर व्यस्त रहना। सत्र 2023- 24 व सत्र 2024- 25 में अपने विषय कोर्स को छात्रों को पूरा न कराना। चंगाई सभा के नाम पर विद्यालय से गायब रहना। छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करना, फोन पे के माध्यम से मासिक शुल्क लेना और कैश लेने का रशीद काटना इत्यादि पाया गया। जिसके कारण विद्यालय के आय व्यय में गड़बड़ी हुआ। इस स्थिति में विद्यालय के ही एक शिक्षक द्वारा कोचिंग को संभाला जाता था। तमाम बिंदुओं पर जांच करने के बाद समिति द्वारा शिक्षक शंकर लोहरा से जवाब मांगा गया। मगर जवाब न देकर स्वयं विद्यालय छोड़ दिया है। जबकि विद्यालय द्वारा शंकर लोहरा को पूरा भुगतान किया जा चुका है। भुगतान का तिथि और समय डायरी में अंकित किया गया है। उसके हर विषम परिस्थिति में विद्यालय ने मदद किया उसके सुख दुख में साथ दिया। और वही शिक्षक विद्यालय के साथ धोखाधड़ी किया। इन सभी कारणों को देखते हुए विद्यालय समिति ने निर्णय लिया कि ऐसे शिक्षक के लिए एजेरना पिंडा सिसई से संचालित प्रस्तावित कुड़ुख विद्यालय शिवनाथपुर में कोई जगह नहीं है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now