---Advertisement---

धनबाद: काॅल गर्ल की बेरहमी से गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

On: September 3, 2024 8:19 AM
---Advertisement---

धनबाद: 31 अगस्त को मिली महिला के कटे सिर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मरने वाली महिला एक कॉल गर्ल थी। पांडरपाला न्यू इस्लामपुर में रहने वाले इरफान अंसारी उर्फ कल्लू कई दिनों से दास टोला में रहने वाली अपनी कथित प्रेमिका से मेलजोल में बाधा बन रहे उसके दो भाई और मामा को फंसाने की साजिश रच रहा था। उसने स्टेशन से एक कॉल गर्ल को बुला कर पंपू तालाब के पास उसका गला काट दिया। इस हत्या का झूठा आरोप वह प्रेमिका और भाइयों पर लगाना चाह रहा था।

दरअसल, कॉल गर्ल से संबंध बनाने का झांसा देकर उसे अपने साथ सुनसान जगह पर ले जा रहा था। रास्ते में कॉल गर्ल ने कल्लू का पर्स चुरा लिया। यह बात उसे इतनी नागवार गुजरी कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू से लड़की का सिर धड़ से अलग कर दिया। पर्स चोरी के क्षणिक गुस्से की आड़ में इरफान ने कॉल गर्ल को ही बलि दे दी। कटे सिर के फोटो को वह खुद वायरल कर प्रेमिका के भाई और मामा के खिलाफ पुलिस को सुराग दे रहा था। उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने मोबाइल धारक को रविवार की देर रात बाइपास रोड स्थित सिटी स्कूल के पास से पकड़ा। व्यक्ति ने अपना नाम इरफान अंसारी उर्फ कालू बताया। उसके पास से उक्त नंबर का मोबाइल फोन, 786 सिरियल नंबर के 4 नोट व महिला का आधार कार्ड बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महिला के धड को पांडरपाला दास टोला स्थित पंपू तालाब के दूसरे छोर पर स्थित हौदा से बरामद किया।

कालू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह दास टोला निवासी उक्त महिला से एक तरफा प्यार करता था। महिला के भाई से उसका विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने और उसके भाई को फंसाने के लिए उसने घटना को अंजाम दिया। महिला को झांसे में लेकर वह धनबाद रेलवे स्टेशन के पास बुलाया और उसकी हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर महिला के मामा के घर के आंगन में चापाकल के पास रखकर फोटो खींचकर वायरल किया था। बाद में सिर को पंपू तालाब के पास, जबकि धड़ को तालाब के दूसरे छोर पर हौदा के पास झाड़ी में छुपा दिया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now