जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के हेंसलबिल ग्राम पंचायत भवन में एक्शन ऐड एसोसिएशन,पूर्वी सिंहभूम के द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों/किसानों के अधिकारों एवमं महिलाओं के घरेलू हिंसा व प्रतिकार पर प्रशिक्षण एवमं चर्चा लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुखिया सावित्री हांसदा,वार्ड सदस्य सिवली मंडल,ग्राम प्रधान,जेएसएलपीएस की सक्रिय महिला सदस्य,ग्रामीण एवमं एक्शन ऐड एसोसिएशन से अनिरुद्ध,अरुण,तपन,ललिता भी उपस्थित रहे।