---Advertisement---

पलामू में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन, कारतूस और हथियार बरामद

On: October 28, 2024 7:21 AM
---Advertisement---

पलामू: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने माओवादियों के हथियार बरामद किए हैं। मौके से दोनाली बंदूक और दो जिंदा गोली को बरामद किए हैं। माओवादियों द्वारा जंगल में हथियार को छिपाकर रखा गया था। विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 93 बटालियन की एक टीम हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूडंड के इलाके में एंटी नक्सल अभियान चला रही थी। इसी अभियान के दौरान नासो जमालपुर के जरदेवा पहाड़ पर जमीन में गाड़कर रखे हुए हथियार को बरामद किया है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि माओवादियों ने जमीन के अंदर हथियार को छिपाकर रखा था। विधानसभा चुनाव को देखते हुए हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूडंड इलाके में एरिया डोमिनेशन एवं एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह सफलता मिली है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now