---Advertisement---

आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ होगी कार्रवाई : बीडीओ

On: June 25, 2025 1:41 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड के बिशुनपुरा पंचायत अंतर्गत 2023-24 एवं 2024-25 में मिले अबुआ आवास एवं पीएम आवास के पैसा लेने के बावजूद जो लाभुक आवास कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं, उनके यहां आज 25 जून दिन बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, आवास समन्वयक निरंजन मिश्रा एवं पंचायत सेवक हुसैन अंसारी के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं सभी लाभुकों को यथाशीघ्र आवास कार्य प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही एक सप्ताह के अन्दर निर्देश के अनुपालन नहीं कर आवास कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा दी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now