---Advertisement---

फर्जी वेबसाइटों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त

On: July 8, 2025 3:01 PM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त समीरा एस ने फर्जी वेबसाइटों द्वारा फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सूचना विभाग को प्राप्त होना एक गंभीर मामला हैइससे आम जनता भ्रमित होती है। साथ ही सरकारी अभिलेखों की विश्वसनीयता भी कमजोर होती है। जन्म एवं मृत्यु निबंधन कार्य के लिए भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा विकसित सीएसआर पोर्टल- dc.crsorgi.gov.in ही अधिकारिक वेबसाइट है।

उपायुक्त ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों को जारी किए जाने वाले कुछ फर्जी वेबसाइटों को भी रेखांकित करते हुए जिले के सभी प्रज्ञा केंद्रों, स्थानीय इंटरनेट कैफे इत्यादि से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर रोक लगाने के लिए उन केंद्रों की सतत जांच करने के भी निर्देश दिए है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now