---Advertisement---

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने किया 32 यूनिट रक्तदान

On: February 16, 2025 12:41 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने 32 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। 16 फरवरी को गढ़वा में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ रक्तदान किया और पूर्व मंत्री की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

पूर्व मंत्री के गढ़वा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया और इसके साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने कार्यकाल में जनसेवा और विकास कार्यों का नया इतिहास रचा है। वे हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों और समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा में तत्पर रहते हैं।

रक्तदान शिविर में उमड़ा जोश

इस अवसर पर झामुमो के सचिव मनोज ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के जन्मदिन पर कार्यकर्ता हर साल रक्तदान कर समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हैं।

रक्तदान करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता

रक्तदान करने वालों में धीरज दुबे, इम्तियाज सिद्दीकी उर्फ मुन्ना, अंकुश सिंह, धीरज गुप्ता, हरिओम चौबे, आरिफ अंसारी, फैयाज अंसारी, मासूम खान, विवेक सिंह, तरेश कुमार सिंह, बबलू सिंह, अहमद रजा, चंदन जायसवाल, उमेश यादव, रेखा चौबे, शुभम गुप्ता, नैयर अंसारी, धनंजय यादव, छोटू कुमार, राजा सिंह (सौरव सिंह), अनिकेत सिंह, सुजाता सिंह, मयंक द्विवेदी, समीरा बीबी, प्रिंस सिंह, प्रियम सिंह, मुकुल कुमार, रबिन्द्र पासवान, ऋत्विक कुमार सिंह, मो. जाफर खान, रौशन सिंह और अभिषेक मेहता शामिल रहे।

नेताओं ने दिया जनसेवा का संदेश

झामुमो कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर की तरह समाजसेवा को प्राथमिकता देंगे और जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, नितेश सिंह, मिंथिलेश झा, राजा सिंह, प्रियम, आशीष अग्रवाल, वंदना जायसवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now