---Advertisement---

8 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

On: August 25, 2023 3:22 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):— भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गनियारी,फाटपानी के निर्दोष ग्रामीणों पर से झूठा मुकदमा वापस लेने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। माले कार्यकर्ताओं ने गोसाईबाग स्थित पार्टी कार्यालय से जन अधिकार रैली निकाला। रैली मुख्यमार्ग से भवनाथपुर मोड़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया। रैली में शामिल कार्यकर्ता आदिवासियों व दलितों की भूमि से अबैध कब्जा हटाना होगा,ग्रामीणों पर से झूठे मुकदमे वापस लो,भाकपा माले जिन्दाबाद, अफसरशाही बन्द करो आदि नारे लगा रहे थे।

माले कार्यकर्ताओ ने गनियारी,फाटपानी के निर्दोष ग्रामीणों पर से झूठे मुक़दमा वापस लेने,पुराना रजिस्टर टू से जमीन ऑन लाइन करने,वनाधिकार कानून के तहत काबिज ग्रामीणों को वन भूमि का पट्टा देने व फर्जी कागजात निरस्त करने,जोगियाबीर,दुसाईया, सगमा,फाटपानी,गनियारी सहित अनुमंडल अंतर्गत भूमि समस्या को तत्काल हल करने,जनवितरण प्रणाली में धांधली पर रोक लगाने,जनवितरण प्रणाली के लाभुकों को अगस्त माह का राशन देने तथा बिना बिजली के भेजे गये बिजली बिल को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सभा को माले राज्य कमिटी के सदस्य सुषमा मेहता,कामेश्वर सिंह,महेंद्र सिंह,किशोर कुमार,किसान महासभा के लालमुनि गुप्ता,लक्ष्मी सिंह,कृष्णा सिंह,जितेंद्र तुरिया,राजू विश्वकर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया।

सभा के बाद 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। रैली में सबिता देवी,लालती देवी,बिचनी कुँवर,अशोक सिंह,रंजन विश्वकर्मा,तौसीफ अंसारी सहित बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल सचिव कामेश्वर विश्वकर्मा ने किया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now