ख़बर को शेयर करें।

Allu Arjun Arrested: अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस उनके घर से गिरफ्तार करके ले गई है। पूछताछ के लिए उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। दरअसल, चार दिसंबर को ‘पुष्पा-2 द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मची थी। इस भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे की हालत को गंभीर बताते हुए उसका इलाज जारी रखा। इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन, उनके बाउंसर और संध्या थिएटर के खिलाफ हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।

पुष्पा 2: द रूल की रिलीज से ठीक पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर की सुबह पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे। ये खबर फैलते ही सुपरस्टार को देखने हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतका के परिवार की शिकायत पर अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले में अब अल्लू अर्जुन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

मृत महिला रेवती के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हालांकि, हादसे के बाद से अल्लू अर्जुन पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया था। अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था।