---Advertisement---

अभिनेता मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन,जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने दी श्रद्धांजलि

On: April 5, 2025 10:01 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :बॉलीवुड लीजेंड मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार आज अंतिम सफर पर निकल गए हैं।उन्हें मुंबई के जुहू विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन प्रेम चोपड़ा, अनु मलिक समेत कई हस्तियां शामिल हुईं।

उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड कर रहे हैं लोग उनकी यादों को तरोताजा करते हुए पोस्ट कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच कला और साहित्य के क्षेत्र में नए कलाकारों को उचित मंच और सम्मान और मौका देने के लिए विख्यात जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के सुप्रीमों ए बाबू राव ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की और कहा कि महान् भारत के महान् कलाकार, निर्देशक और फिल्म निर्माता को शत शत नमन। उनकी कमी हम सभी कलाकारों को खलेगी। इतिहास के पन्नों में अजर अमर रहेंगे। अश्रुपूरित नयनों से मनोज कुमार उर्फ भारत कुमार को जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम परिवार की पुष्पांजलि।

बता दें कि देश भक्ति गीतों से पूरे भारत वासियों के दिलों पर मिस्टर भारत कुमार के नाम से जाने जाने वाले मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमारल्म निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री समेत तमाम उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने 87 के पड़ाव में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now