---Advertisement---

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

On: January 16, 2025 3:47 AM
---Advertisement---

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। वो मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनके बांद्रा वाले घर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है। पहले उस शख्स की नौकरानी से बहस हुई, इसके बाद सैफ पर उसने हमला कर दिया है। हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना गुरुवार सुबह करीब 2 बजे हुई जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने के बाद लुटेरा मौके से भाग गया और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीमें गठित की गई हैं।

सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। आरोपी वहां से हमले के बाद फरार हो गया है। सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है। सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है। उनके शरीर पर 6 बार वार किया गया है। उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी गई थी, जिसे कल रात सर्जरी करके निकाल दिया गया। फिलहाल सैफ के ताजा हेल्थ अपडेट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now