---Advertisement---

अभिनेता सतीश शाह का 74 साल की उम्र में हुआ निधन, किडनी फेल होने से गई जान

On: October 25, 2025 6:38 PM
---Advertisement---

Satish Shah Passes Away: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। किडनी फेलियर के कारण उन्हें मुंबई के दादर स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

अभिनेता के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर यह दुखद समाचार साझा किया और पुष्टि की। अशोक पंडित ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया, “सतीश पहले घर पर ही थे, लेकिन किडनी फेलियर के चलते उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

बताया जा रहा है कि अभिनेता का पार्थिव शरीर वर्तमान में अस्पताल में ही रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका।

25 जून 1951 को मुंबई में जन्मे सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। उन्होंने 1978 में फिल्म अजीब दास्तां से बॉलीवुड में कदम रखा और जल्दी ही अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।

उनकी फेमस फिल्मों में मुझसे शादी करोगी, कल हो ना हो, हम आपके हैं कौन, कभी हां कभी ना, हम साथ साथ हैं, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, ओम शांति ओम और मैं हूं ना जैसी सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल हैं।

सतीश शाह ने टेलीविजन पर भी अपनी मजबूत छाप छोड़ी। उनका सबसे लोकप्रिय किरदार सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई में ‘इंद्रवदन साराभाई’ के रूप में रहा, जो आज भी दर्शकों के बीच यादगार है। उनके योगदान को देखते हुए पूरा फिल्म और टीवी जगत शोक में है। फैन्स और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सतीश शाह न केवल एक अभिनेता, बल्कि एक निर्माता के रूप में भी जाने जाते थे। चार दशकों से अधिक लंबे उनके करियर ने भारतीय मनोरंजन उद्योग को कई यादगार पल दिए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now