राँची :- अभिनेत्री अमीषा पटेल धोखाधड़ी केस में आज रांची कोर्ट में दोबारा पेश होनी वाली थी. लेकिन वह कोर्ट के समक्ष उपास्थित नहीं हुई. अमीषा पटेल ने अपने वकील के जरिए से कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट का आवेदन दाखिल किया और सशरीर हाजिर होने में असमर्थता जाहिर की.
अमीषा पटेल ने अपनी याचिका में बताया कि चंडीगढ़ में उनका एक बेहद जरूरी कार्यक्रम है, जिसके वजह से वह सशरीर कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हो सकती. बता दें रांची कोर्ट में सरेंडर करने के बाद पिछली सुनवाई के दौरान उन्हें 21 जून को रांची की निचली अदालत में सशरीर पेश होने का आदेश दिया गया था.