अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी महाकुंभ में लगाई डुबकी तो मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बोले इस्लाम..!
मुंबई: महाकुंभ के अंतिम चरण में कई सिलेब्रिटीज कई उद्योगपति और बॉलीवुड अभिनेता संगम में डुबकी लगा रहे हैं इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी अपनी सास के साथ संगम में डुबकी लगाई।इस बीच मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का इस पर बयान दिया है।
बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मुस्लिम धर्मगुरु हैं। उन्होंने अभिनेत्री के साथ ही अन्य मुस्लिम सेलेब्स के कुंभ स्नान पर भी कमेंट किया है.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि यह भारत है और भारत आजाद है. हिंदुस्तान में हर इंसान को आजादी है. हिंदुस्तान का हर इंसान अपनी अपनी मर्जी का मालिक है. कैटरीना कैफ, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और मंत्री दानिश ने भी स्नान किया है. सभी अपनी अपनी मर्जी के मालिक हैं. इस्लाम इनके खिलाफ कुछ नहीं कर सकता.
- Advertisement -