---Advertisement---

पटमदा अंचलाधिकारी के खिलाफ अपर उपायुक्त करेंगे जांच,आरटीआई कार्यकर्ता कृतिवास मंडल ने पीएम झारखंड मुख्य सचिव और डीसी से की थी शिकायत

On: December 4, 2023 9:43 AM
---Advertisement---

कृतिवास मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को किया था शिकायत

कृतिवास मंडल ने सूचना अधिकार अधिनियम से किया था बड़ी खुलासा

जमशेदपुर: आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मदी ,श्री सुखदेव सिंह मुख्य सचिव और मंजूनाथ भंजत्री उपायुक्त,पटमदा अंचल अधिकारी श्री चन्द्रशेखर तिवारी पर अविलंब विधिः संम्मत कारवाई करने के संबंध में पत्र लिखा गया था

कि ——- सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत श्री चन्द्रशेखर तिवारी अंचल अधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी पटमदा अंचल कार्यालय के पत्रांक 811 पटमदा दिनांक 26 दिसंबर 2022 को दी गई सूचना में कहा गया था कि श्री चंद्रशेखर तिवारी अंचल अधिकारी पटमदा अंचल मुख्यालय में सरकारी आवास आवंटित है और कार्यालय में योगदान की तिथि 01/03 /2021 से रहता है और अंचल अधिकारी के द्वारा आवास भत्ता भी मार्च 2022 से नहीं लिया जा रहा है |

लेकिन दुर्भाग्य की बात है श्री चंद्रशेखर तिवारी अंचल अधिकारी पटमदा अपने अंचल मुख्यालय में सरकारी आवास आवंटित होने के पश्चात भी वे सरकारी आवास में नहीं रहकर पारडीह से प्रतिदिन पटमदा अंचल कार्यालय अपनी सरकारी गाड़ी से ही आना-जाना करता है पारडीह से पटमदा अंचल कार्यालय की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है जबकि सरकारी प्रावधान के तहत अंचल अधिकारी को अपने अंचल कार्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी में रहकर अपने अंचल मुख्यालय में प्रतिदिन आना-जाना करना है जिसके कारण सरकार की राजस्व की क्षति पूर्ति हो रही है जो उनके अपने कर्तव्य प्रति उदासीनता तथा घोर लापरवाही का घोतक है।

श्री चन्द्रशेखर तिवारी अंचल अधिकारी पटमदा का स्थायी पता कमलपुर पोस्ट + थाना कमलपुर जो कि पटमदा अंचल कार्यालय के ही अन्तर्गत आता है और अपने ऊंची पहुंच के कारण अपने गृह अंचल कार्यालय में ही पदस्थापित है जबकि सरकारी प्रावधान के तहत अपने गृह अंचल कार्यालय में पदस्थापित होने का कोई प्रावधान नहीं है जिसके कारण पटमदा अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है।

श्री चन्द्रशेखर तिवारी अंचल अधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी पटमदा के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत दी गई सूचना में जानबूझकर गलत एवं भ्रामक सूचना प्रदान किया गया है कि अंचल अधिकारी श्री चन्द्रशेखर तिवारी

अंचल मुख्यालय के सरकारी आवास मे रहता है जबकि अंचल अधिकारी अपने सरकारी आवास में नहीं रहता है इस प्रकार की गलत सूचना देकर सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का घोर उलंघन किया गया है

श्री मंडल ने प्रधानमंत्री , मुख्य सचिव और जिला के उपायुक्त से अनुरोध किया था कि श्री चंद्रशेखर तिवारी अंचल अधिकारी पटमदा पर उच्च स्तरीय पांच (5)सदस्यीय जांच कमिटी बनाकर जांच किया जाय एवं अविलंब अंचल अधिकारी को गृह अंचल कार्यालय से स्थान्तरण किया जाय एवं अंचल मुख्यालय के आवंटित सरकारी आवास में नहीं रहने के कारण विधिः संम्मत कारवाई किया जाय से संबंधित परिवाद पत्र दायर किया गया था

जिसकी जांच पूर्वी सिंहभूम के अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा दृरा 11/12/2023 को 01 बजे अपहरण में पंचायत सचिवालय पटमदा में परिवाद पत्र के आलोक में जांच किया जाएगा निर्धारित तिथि एवं समय पर अंचल अधिकारी श्री चन्द्रशेखर तिवारी को पटमदा पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है

श्री मंडल ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा के द्वारा जनता के हित में निष्पक्ष जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now