---Advertisement---

धर्मपत्नी संग बचपन की यादें ताज़ा करने मझिआंव के इस विद्यालय में पहुंचे एडीजीपी

On: January 18, 2025 3:52 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु के एडीजीपी सीमांत कुमार सिंह ने झारखंड राज्य के प्रशासनिक सुरक्षा में अपने धर्मपत्नी पूनम सिंह के साथ शुक्रवार को मझिआंव पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी की ज्ञान मंदिर अर्थात शैक्षणिक संस्था स्थानीय राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे।

जहां पर एडीजीपी की पत्नी पूनम सिंह ने पढ़ाई लिखाई की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी यादों को बरकरार रखने के लिए विद्यालय के जर्जर भवन का भी निरीक्षण किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चियों को अपने हाथों बारी-बारी से मिठाई खिलाई और बच्चियों को उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मौके पर मौजूद विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार के कच्छ में बैठकर विद्यालय से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की। और साथ ही प्राचार्य को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय के अध्यनरत छात्राएं जो टॉपर करेंगी उसके लिए वे अपने निजी फंड से प्रत्येक वर्ष पुरस्कृत करेंगी। ताकि टॉपर छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर अपना कामयाबी हासिल कर सकें।

इसके बाद पुनम सिंह मझिआंव बाजार में भी पहुंची और अपने पुराने मकान को भी देंखी। मौके पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी अपने विभागीय पुलिस कर्मी के साथ तत्पर थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now