ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर थाने में नए थाना प्रभारी के रूप में आदित्य कुमार नायक कार्यभार संभाल लिया है। शनिवार को वे थाने के 45वें थाना प्रभारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया है। आदित्य कुमार नायक 2018 बैच के दरोगा है। इसके पूर्व उन्होंने इसी थाने में प्रभारी थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। श्री नायक धनबाद जिले से गढ़वा जिले में आए है। प्रभार ग्रहण करने के बाद आदित्य कुमार नायक ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता सूची में शामिल है। अपराध पर अंकुश लगाना और विधि व्यवस्था बनाएं रखना हमारी जिम्मेवारी है।

उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग से अपराध व अपराध कर्मियों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मनचलों, जुआरियों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस नकेल कसने के लिए पैनी नजर बनाए रखेगी।अपराधियों की जगह जेल के सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कभी भी अपनी समस्या को लेकर सीधे मुझसे मिल सकता है या दूरभाष 79799 67634 पर संपर्क कर सकता है। उसकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जायेगा।

श्री नायक ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध धंधा किसी हाल में नही चलने दिया जाएगा। ऐसे लोग सतर्क हो जाए अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नए थाना प्रभारी ने आदित्य कुमार नायक ने क्षेत्रवासियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। इधर थाना प्रभारी के प्रभार ग्रहण करने के बाद पुलिस प्रशासन लोगों ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया।