---Advertisement---

समाज के हर वर्ग के लिए हमेशा खड़ा हूं : आदित्य साहू

On: October 23, 2025 9:22 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शौण्डिक (सूढ़ी) समाज का अभिनंदन समारोह बुधवार को नंदलाल साहू के नेतृत्व में कमरगोड़ा स्थित होटल पीहू में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डालटेनगंज विधायक आलोक चौरसिया एवं भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप साही उपस्थित रहे।


समाज के लोगों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद आदित्य साहू ने कहा, “शौण्डिक (सूढ़ी) समाज राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाता है। समाज की हर जरूरत और समस्या का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता है। मैं समाज के हर वर्ग के लिए हमेशा खड़ा हूं।”

वहीं, हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वे समाज के लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं और “एक फोन कॉल की दूरी पर हमेशा उपलब्ध रहेंगे।”

कार्यक्रम के दौरान समाज की ओर से नंदलाल साहू ने सांसद आदित्य साहू को मांगपत्र सौंपा, जिसमें जाति प्रमाणपत्र बनवाने में हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया।

मौके पर सुमीत कुमार, प्रभाकर साहू, रणजीत मंडल, जमुना साह, गोपाल प्रसाद, कार्तिक लाल, सुदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, रमेश प्रसाद, रणजीत साहू, संजय प्रसाद, सुभाष शौण्डिक, मनोहर मंडल, वरुण कुमार समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now