सरायकेला-खरसावां: जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीते 25 जनवरी की रात भाटिया बस्ती में सालडीह बस्ती निवासी रतन गोराई हत्याकांड का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मृतक की पत्नी मेनका गोराई, उसका प्रेमी राजू डे और सहयोगी राहुल तिवारी उर्फ गोलू शामिल है.
पुलिस के अनुसार, मेनका गोराई का राजू डे के साथ अवैध संबंध था. इस कारण वह अपने पति रतन गोराई से छुटकारा पाना चाहती थी. दोनों ने मिलकर रतन गोराई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 25 जनवरी की रात राहुल तिवारी उर्फ गोलू को के साथ मिलकर रतन गोराई की हत्या कर दी.
इसकी जानकारी देते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवैंया ने बताया कि 25 जनवरी 2025 को रतन गोराई आदित्यपुर स्थित प्लास्टिक प्रीमियम कंपनी में नाइट ड्यूटी पर गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे. उनकी पत्नी मेनका गोराई ने आदित्यपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 26 जनवरी को रतन गोराई का शव भाटिया बस्ती ओवरब्रिज के नीचे एक नाले के पास मिला. शव पर चाकू के कई वार के निशान थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि उनकी निर्मम हत्या की गई थी. हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त सामानों में चाकू (खुखरी), जिससे हत्या की गई, गला घोंटने में इस्तेमाल किया गया भगवा रंग का गमछा, घटना के समय उपयोग में लिया गया 6 बीयर का केन, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के 02 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (जेएच05डीए-0994) बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिवत न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित साजिशकर्ताओं की भी तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि यह हत्या पूरी तरह से पूर्व नियोजित थी और आरोपियों ने पहले भी कई बार हत्या की कोशिश की थी. जांच में यह भी सामने आया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था. यह घटना पारिवारिक विवाद और अवैध संबंध का नतीजा है. पुलिस की तत्परता से मामले का 24 घंटे में खुलासा हो गया और तीनों अपराधी गिरफ्त में आ गए.