---Advertisement---

आदित्यपुर: स्पा सैलून की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,5 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

On: March 13, 2025 2:39 PM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां: स्पा और सैलून की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा। आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पांच महिलाओं समेत 6 एक युवक को गिरफ्तार किया है। मौके वारदात से आपत्तिजनक सामान, शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट बरामद हुए। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरे पंजाब स्थित आईसीआईसी बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित खूबसूरत मेकओवर सैलून स्पा सेंटर में यह धंधा चल रहा था। एक स्थानीय महिला ने पुलिस को सूचित किया था कि इस सैलून में संदिग्ध गतिविधिया चल रही हैं।

पुलिस के मुताबिक सूचना के आधार पर यह भी पता चला कि यहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

आदित्यपुर पुलिस ने इस मामले में उचित कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now